ANY TIMES NEWS BILASPUR CHATTISGARH
पूर्व महापौर वाणी राव पर पूर्व मंत्री की पत्नी ने लगाया आरोप
कहा वाणी राव और रामेंद्र करना चाह रहे पुराने मकान पर कब्जा
पूर्व मंत्री स्वर्गीय अशोक राव की पत्नी कस्तूरी अशोक राव ने अपने भतीजे रामेंद्र राव और पूर्व महापौर वाणीराव पर गोडपारा के मकान में कब्जा करने का आरोप लगाया है कस्तूरी अशोक राव का कहना है मकान के नीचे का हिस्सा उनके कब्जे में है कोर्ट में कैश भी चल रहा है वाणीराव ने जो कटनी की रहने वाली है उसने यहां ऊपर यहां कटनी से लाकर उसे रखा है इन लोगों ने बिना बताए रातों-रात सीढ़ी से नीचे उतर पुराने ताला को निकाल अपना नया ताला लगा रखा है और कब्जा करना चाह रहे हैं उन्होंने कहा यह बड़े परिवारों का काम नहीं है मैं 80 साल की महिला हूं मेरी तीन बेटियां हैं मेरा भतीजा रामेंद्र राव भतीजा बहू वाणी राव इस पर अपना कब्जा करना चाहते हैं जो गलत है


रिपोर्टर राकेश मिश्रा