ANY TIMES NEWS शुरू से ही रेलवे का पार्किंग स्टैंड सुर्खियों पर बना हुआ है।इसी तरह इस बार फिर रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर 4 से लगे टीआरडी रेलवे स्टैंड के कर्मचारियों की ओर से अवैध वसूली करने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो को आप खुद देख सकते हैं कि किस तरह से टीआरडी रेलवे स्टैंड का कर्मचारी एक व्यक्ति से बात करते हुए स्टैंड से बाइक छोड़ने के एवज में उससे पहले 5हजार रुपये मांगता है।उसके बाद वाहन चालक कहता है कि मैं भी बिलासपुर से हूँ सभी कुछ ना कुछ कामकाज करके कमा खा रहे है ये बात मैं समझता हूँ इसलिए 5हजार से कुछ कम करो राशि।उसके बाद फिर से टीआरडी का कर्मचारी 3हजार रुपये देने की बात कहता है लेकिन अंत मे 2हजार रुपये में बगैर किसी पर्ची के स्टैंड कर्मचारी के साथ सौदा हो जाता है।


ऐसा नहीं कि इस तरह से वशूली केवल टीआरडी के दोपहिया वाहन स्टैंड के कर्मचारियों द्वारा की जा रही है बल्कि रेलवे के सभी स्टैंड के कर्मचारियों का यही हाल है,,सभी ना केवल नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों को नियम विरुद्ध लॉक कर देते है बल्कि वाहन चालकों से अनाफ़ शनाफ़ वशूली भी करते है। इसकी जानकारी रेलवे के अफसर को नहीं है,,बावजूद वे ऐसे वशूलीबाज ठेकाकर्मियों पर कार्यवाही करना छोड़कर इससे अंजान बने बैठे हैं।

रिपोर्टर राकेश मिश्रा