ब्रेकिंग न्यूज

प्रधानमंत्री आवास नही मिलने से नाराज महिला पेट्रोल लेकर पहुंची कैलेक्ट्रेड कार्यालय.. रोते बिलखते मचाया हंगामा
आज कलेक्ट्रेड परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला रोते बिलखते कलेक्ट्रेड कार्यालय पहुंची। जिसकी जांच में उसके पास से बोतल में भरा पेट्रोल पाया गया।
चाटीढीह की रहने वाली महिला संध्या रजक (केसरवानी) का कहना था कि 6- 7 माह उनके मकान को नगर निगम ने तोड़ दिया और उसे नया मकान अभी तक नही दिया गया है। मकान के लिए लगातार नगर निगम और कलेक्ट्रेड कार्यालयों के चक्कर काट कर कर वह थक चुकी है। अभी उसे 4000 रूपये मकान के किराए देने पड़ रहे है जिससे उसका परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। जिससे वह तंग व परेशान हो चुकी है।

वही कलेक्टर को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल महिला को अपने चेंबर में बुलाकर उससे बात की और कमीशन से मिलने को कहा।