



सिम्स के डीन और अधीक्षक के खिलाफ मिल रही लगातार शिकायतों के आधार पर आखिरकार स्वास्थ्य मंत्री ने मीटिंग के दौरान दोनों को सस्पेंड कर दिया।गौरतलब है कि सोमवार के दिन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बिलासपुर में बन चुके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निरीक्षण एवं सिम्स में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की मीटिंग लेने बिलासपुर पहुंचे थे।निरीक्षण के बाद मीटिंग के लिए स्वास्थ्य मंत्री सिम्स पहुंचे, जहां लगातार मिल रही शिकायत पर सिम्स के डीन डॉक्टर के के सहारे और अधीक्षक एसके नायक को मीटिंग के दौरान जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल सस्पेंड कर दिया। फिलहाल अब अगला डीन और अधीक्षक किसे बनाया जाएगा इसकी अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है ।