November 28, 2024





0 24 घण्टे के अंदर मांगा जवाब
0 कहा जवाब संतोष जनक न होने पर की जाएगी निलंबन/ निष्कासन की कार्रवाई
बिलासपुर. कांग्रेस भवन में नेताओं के बीच हुए गाली गलौच धक्का मुक्की और तू तड़ाक को लेकर प्रदेश भर में बवाल मच गया है। शहर काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने पूर्व मेयर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घण्टे में अंदर जवाब प्रस्तुत करने और जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर निलंबन/निष्कासन की कार्रवाई करने चेतावनी दी है।
गत बुधवार को कांग्रेस भवन में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक के बाद वे जैसे ही कांग्रेस भवन से रवाना हुए कांग्रेस नेताओं ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि न तो पदाधिकारियों को बोलने का मौका दिया गया न कार्यकर्ताओ की सुनी गई। इनके साथ बाहर निकल रहे जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री सुबोध हरितवाल ने टिप्पणी कर दी कि अब क्या इनके कहने से कांग्रेस चलेगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और
पूर्व मेयर राजेश पाण्डेय ने इसका जबाब दिया जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जमकर तू तड़ाक गाली गलौच और धक्का मुक्की भी हुई।
इस घटनाक्रम के दूसरे दिन बुधवार को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने पूर्व मेयर राजेश पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
दलाली पर भी भड़के थे पूर्व मेयर
इस विवाद के दौरान सरपंची करने वाले एक नेता को भी सरेआम बेज्जती का सामना करना पड़ा।
भड़के कांग्रेस नेता ने उस नेता को जमकर हड़काया कि दिल्ली के नेताओ की चमचागिरी बन्द कर दो ।