Pranjal Mukesh anand / संपादक November 29, 2024





0 लोग पूछ रहे क्या हुआ मामले का लगभग दो माह हो गए घटना को
0 मोबाइल से निकले 1 लाख पेज पर उलझ गई पुलिस?
बिलासपुर। प्रियंका आत्महत्या कांड और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में हुआ क्या इसको लेकर आमजनमानस में कौतूहल बना हुआ है। पुलिस है कि एक मोबाइल के 1 लाख पेज से निकले डिटेल में उलझ गई। इतना ही नही उसके मानसिक स्थिति को लेकर सामने आए बयान का कोई मेडिकल रिपोर्ट तक नही मिली। मामले को लेकर मचे बवाल के बाद पुलिस को आनन- फानन में 11 आरोपियों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज करना पड़ा। एसपी ने सीएसपी को मामले की जांच का आदेश दिया।
जांच अधिकारी सीएसपी अनिमितेश सिंह के मुताबिक कोर्ट में
बीएनएस की धारा 183 के तहत मृतका के परिजनों और उसके मायके वालों का कथन दर्ज कराया गया । मृतका के 4 में से एक मोबाइल का 1 लाख पेज का फोरेंसिक डिटेल निकलवाया गया जिसकी जांच की जा रही है। डॉक्टरों की टीम से मृतका के व्यवहार और उनके स्टेटमेंट की जांच कर रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि मृतका के दिमागीय हालात के सम्बंध में कोई मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त नही हुआ है। उनका कहना है की जांच रिपोर्ट आने के बाद गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
: ये है घटना-
गत 6 अक्टूबर को श्रीकांत वर्मा मार्ग पर साईं मंदिर के पीछे गली में रहने वाले रेलवे के टीटीई अजय सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह ने सुबह फेसबुक पर अपना लाइव वीडियो अपलोड कर पड़ोसियो पर छेड़खानी और परेशान करने का आरोप लगा फाँसी लगाने की बात कहते हुए पोस्ट डालकर सनसनी मचा दी। वीडियो में उसने शहर के कुछ नवधनाढ्यो समेत 11 लोगो के नाम लिए जिससे तहलका मचा गया जब तक पुलिस उनके दरवाजे पर पहुची वह फाँसी लगा चुकी थी। कुछ ही देर बाद घर से उसे मूर्छित अवस्था मे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।