
December 6, 2024

बिलासपुर। बिलासपुर के तिलकनगर चांटापारा में एक घर से 44 वर्षीय महिला जया सुखनंदन का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। महिला के बाल कटे हुए थे और शव पर कीड़े लगे पाए गए। जया तलाक के बाद अकेली रहती थीं और घर में ही काम करती थीं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वह किराए के मकान में रहती थीं। घटना की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।