

बिलासपुर
राज श्री पान मसाला बिलासपुर की फैक्ट्री से निकलने वाले डस्ट से लोग हो रहे है बीमार, फैक्ट्री प्रबंधन और सरकार को इसकी सुध नहीं पर्यावरण विभाग भी सोया हुआ,
आपको बता दे कि राज श्री पान मसाला सिरगिट्टी में स्थित है फैक्ट्री से लगा हुआ विशाल बस्ती है जहां हजारों लोग रहते है, जहां बगल में दाल मिल है दाल मिल में जाने से दाल से राज श्री की फैक्ट्री का धूल डस्ट आने के कारण पान मसाला का खुशबू आता है , वह दाल खाने से लोगो पर क्या प्रभाव पड़ता होगा सोच सकते है,
बस्ती में लोगो का स्वास्थ्य आय दिन खराब होते रहता है लेकिन पर्यावरण विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की आप सोच सकते है किस प्रकार से छूट है फैक्ट्री प्रबंधन को,
यहां तक वहां काम करने वाले कर्मचारियों को टच मोबाइल लेकर फैक्ट्री अंदर जाने की परमीशन तक नहीं है,
कभी भी फैक्ट्री प्रबंधन ने वहां रहने वाले निवासियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन नहीं किया आप सोच सकते है किस प्रकार तानाशाही चल रही है, राज श्री पान के बारे में वहां रहने वाले लोगों ने बताया कि व्हाइट कपड़ा बड़ी आदि बनाते है तो राज श्री पान मसाला का डस्ट के कारण लाल हो जाता है आप सोच सकते है शासन प्रशाशन की खुली छूट है राज श्री पान मसाला फैक्ट्री को, राज श्री पान मसाला फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले वर्करों की सेफ्टी का भी ध्यान नहीं दिया जाता 24घंटे काम चलता है फैक्ट्री में लेकिन कोई छापा या कभी देखने तो आ जाता अधिकारी, निरीक्षण में,
बगर जन सुनवाई के बड़ी फैक्ट्री जो बनी है वह शुरू होने वाला है कार्य जोरो से चल रहा है उसके बाद मोहल्ले वासियों का जीना दूभर हो जाएगा, शासन का एक नियम है ऐसे धूल डस्ट वाली फैक्ट्री है और बड़ी बस्ती है तो वहां से ऐसे फैक्ट्री को हटा कर दूर स्थापित किया जाता है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है उसे वही स्थापित बड़े रूप में कराया जा रहा है केंद्र और राज्य सरकार ने बिना विजिट किए परमीशन भी दे दिया गया, एक तरफ सुशासन की सरकार है वहां रहने वाले लोगों ने बताया कि हमें भाजपा सरकार पर भरोसा है कि इस फैक्ट्री को दूर में स्थापित कर हमे रोगों से मुक्त रखेगा,
अब देखने वाली बात है कि जिस प्रकार वहां की जनता भाजपा सरकार पर विश्वाश जता रही है उस पर सरकार खरा उतरती है कि नहीं, राज श्री पान मसाला को सिरगिट्टी से दूसरे जगह स्थापित करवाती है कि वही स्थापित करवाती है?