राजश्री फैक्ट्री से निकल रहा ज़हर, बच्चों की सेहत पर मंडराया खतरा/

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी कंचन विहार और नयापारा के लोगों के लिए राजश्री फैक्ट्री मुसीबत बन गई है। फैक्ट्री से निकलने वाले डस्ट और केमिकल ने हवा को जहरीला बना दिया है। स्थानीय लोग इसे स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा मान रहे हैं। खासकर बच्चों में सर्दी-खांसी और एलर्जी जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।
मोहल्लेवासियों का गंभीर आरोप, जिंदगी बन गई है नारकीय
मोहल्लेवासियों का आरोप है कि फैक्ट्री से लगातार धूल और जहरीली गैसें निकल रही हैं, जिससे उनकी जिंदगी नारकीय हो गई है। रहवासियों ने जनप्रतिनिधियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल वादे करते हैं, लेकिन कभी उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश नहीं करते।

जहरीली हवा से घुट रहा दम
रात के समय फैक्ट्री से छोड़ी जाने वाली गैस के चलते घरों में बदबू भर जाती है। लोगों का कहना है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है। इस जहरीली हवा के कारण खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है।

एक फैक्ट्री से मुसीबत, दूसरी से डर
लोगों का कहना है कि राजश्री की एक फैक्ट्री ने उनकी जिंदगी पहले ही बदहाल कर दी है। अब उसके पास एक और फैक्ट्री तैयार हो रही है, जिससे उनकी तकलीफें और बढ़ने की आशंका है।
जनप्रतिनिधि और प्रशासन कटघरे में
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
क्या हम इस जहरीले माहौल में अपने बच्चों को बड़ा कर पाएंगे? हमारी सेहत को बर्बाद कर दिया गया है, एक मोहल्लेवासी ने नाराजगी जताई
यह मामला अब स्थानीय प्रशासन और पर्यावरण विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। सवाल यह है कि क्या मोहल्लेवासियों को इस जहरीले माहौल से राहत मिलेगी, या उनकी आवाज यूं ही अनसुनी रह जाएगी?