पन्द्रह दिनों तक नहीं खुलेगा बार…बाहरी राज्य का शराब बरामद

2 minutes read

बिलासपुर—-आबकारी विभाग ने शहर के प्रतिष्ठित एफएल-3 बार हैवेन्स पार्क पर ताला जड़ दिया है। आबकारी टीम ने बार से बाहरी राज्यों की शराब बेचने के जुर्म में ताला जड़ा है। साथ ही पन्द्रह दिनों के लिए लायसेंस भी निलंबित कर दिया है। जानकारी देते चलें कि आबकारी की टीम ने आबकारी आयुक्त आर संगीता संगीता के निर्देश पर 6 दिसम्बर को हैवेन्स पार्क में आकस्मिक धावा बोला था। कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने हरियाणा राज्य की 9 बोतल शराब बरामद किया। सूचना के बाद कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया। आबकारी सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी ने बार कर्मचारी के खिलाफ तत्काल आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कराया। साथ ही बार संचालक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर बिलासपुर आबकारी सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी ने कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर पन्द्रह दिनों के लिए बार पर ताला जड़ दिया है। जानकारी देते चलें कि बिलासपुर में इस प्रकार की कार्रवाई बहुत दिनों बाद हुई है।
जानकारी देते चलें कि 6 दिसम्बर की अलसुबह आबकारी आयुक्त आर संगीता के आदेश पर राज्य और जिला आबकारी की टीम ने शहर के हैवन्स पार्क बार समेत कई बार में धावा बोला। कार्रवाई के दौरान आबकारी की टीम ने शहर के मशहूर एफएल-3 कैटेगरी के बार हैवेन्स पार्क में हरियाणा राज्य का शराब जब्त किया। टीम ने इस दौरान खोजबीन के बाद हरियाणा राज्य का कुल 9 बाटल विदेशी मदिरा कब्जे में लिया।
तत्कालीन समय सहायक आयुक्त ने बताया कि बाहरी राज्य की शराब मिलने पर कलेक्टर अवनीश शरण ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। विभाग ने तत्काल आबकारी एक्ट के तहत बार कर्मचारी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। साथ ही बार संचालक को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा। उन्होने यह भी बताया कि शासन के आदेशानुसार प्रदेश के किसी भी बार या दुकान में बाहरी राज्यों की शराब बिक्री करना जुर्म है।
बार संचालक के तरफ से पेश किये गए नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया। जबकि बार में हरियाणा शराब की बिक्री लाइसेंस शर्त का उल्लंघन घोर उल्लंघन है। इसलिए कलेक्टर के निर्देशानुसार हैबैन्स पार्क बार का लायसेंस 15 दिवस के लिए निरस्त कर दिया गया है। साथ ही अब तक बड़ी कार्यवाही करते हुए बार को 15 दिन के लिए बार पर ताला भी जड दिया है।
मामले में नवनीत तिवारी ने बताया कि छापामार कार्रवाई की प्रक्रिया लगातार संचालित रहेगी। शासन के निर्देशों और शर्तों का उल्लंन करते पाये जाने पर कठोर कार्रवाई होगी।
