
बिलासपुर होटल हेवेंस पार्क के बार का लाइसेंस सस्पेंड होने के महज 24 घंटे ही होटल में जुआ खेलते हुए लोग गिरफ्तार इस मामले में कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था,और कल ही आबकारी विभाग ने बार को सील कर दिया। लेकिन कार्रवाई के 24 घंटे के दरम्यान अवैध रूप से जुआ खेलते युवकों का पकड़ना अपने आप मे पुलिस को चिढ़ाने और दबंगई का परिचय होटल मैनेजमेन्ट द्वारा किया गया जो कि कानूनी रूप से अवैध है।

बताया जा रहा है कि कुछ युवकों द्वारा पुलिस प्रशासन को राजनीति का हवाला भी दिया जा रहा था इसमें राजनीति के बड़े चेहरे भी शामिल है रसीद बॉक्स पिता खुदा बख्श …कांग्रेस से भाजपाई बने। शरद यादव भाजपा पिता बीएल यादव, विधायक प्रतिनिधि नगर निगम, ऋषभ शर्मा पिता पीसी शर्मा कांग्रेसी नेता के करीबी,साहिल मौर्य, पिता राजेंद्र मौर्य भाजपा और संघ परिवार

पकड़े गए जुआरियों का नाम पता ठिकाना
1) रशीद बक्स पिता के बक्स निवासी ओम नगर जरहाभाठा थाना सिविल लाईन बिलासपुर
2) शाहिल मौर्य पिता स्व राजेंद्र मौर्य निवासी मौर्या बाडी शनिचरी थाना सकरंडा
3)ऋषभ शर्मा पिता पी सी शर्मा निवासी रामाग्रीन सिटी सरकंडा बिलासपुर
4)सुमित पंजवानी पिता अशोक पंजवानी निवासी कपिल नगर सरकंडा बिलासपुर
5)मनीष पंजवानी पिता श्रीचंद पंजवानी निवासी धान मंडी तोरवा बिलासपुर
6) विशाल अचंनतानी पिता विजय अंचनतानी निवासी डोमेनोज के सामने सकरंडा
7)शरद यादव पिता बी एल यादव निवासी चांटापारा थाना सिविल लाईन् बिलासपुर
8) अभिनव तिवारी पिता स्व कृष्ण कुमार तिवारी निवासी नेहरूनगर ,
9) आकाश जीवनानी पिता गोविंद जीवनाणी निवासी होटल हैवेंस पार्क का मालिक,
10) मुकेश कुमार निषाद पिता कार्तिक राम निषाद निवासी होटल हैवेंस पार्क का मैनेजर
मुखबीर की सूचना और पुलिस कप्तान के आदेश पर तारबाहर पुलिस टीम ने होटल हैवेंस पार्क में बीती रात्रि करीब 2 बजे धावा बोला। पुलिस ने छानबीन के दौारन कमरा नम्बर 202 में दबिश देकर जुआ खेलते रसूखदारों को धर दबोचा।
कार्रवाई के दौारन पुलिस ने हॉटल मालिक आकाश जीवनानी और मैनेजर मुकेश निषाद के अलावा जुआ खेलते 8 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से 200000 से अधिक रूपयों के अलावा 52 पत्ती जब्त किया गया है। सभी जुआरियों के खिलाफ 3(2) 4 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम एवं संगठित अपराध की धारा 112-2 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।
