
बिलासपुर। सरकंडा थाने के टीआई तोप सिंह नवरंग द्वारा तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा के साथ की गई अभद्रता के मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता के बाद विवाद का पटाक्षेप हो गया था। जिले के आला अधिकारियों के समक्ष टीआई तोप सिंह नवरंग ने तहसीलदार से अपने अभद्रतापूर्व व्यवहार के लिए माफी मांग ली थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने 3 दिवस के अंदर झूठे FIR की क्लोजर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे लेकिन इस समझौते के एक माह बीत जाने पर भी fIR की क्लोजर रिपोर्ट प्रस्तुत कर मामले का खात्मा नहीं किया गया है। बल्कि आज तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा एवं उनके भाई पुष्पेंद्र मिश्रा को बयान के लिए अति0 पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी के कार्यालय में बुलाया गया था।
इस दौरान पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि जब दोनों पक्षों में समझौता हो चुका है, तो फिर FIR की खत्मा आज एक माह बीत जाने पर भी क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने भी समझौते के वक्त कहा था कि 3 दिवस के अंदर झूठे FIR केस का क्लोजर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। लेकिन आज तक मामले की खत्मा नहीं की गई है। हमे बेवजह बार बार जांच के लिए बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है।