
Last updated: 2025/01/01 at

CG ACCIDENT NEWS : नए साल की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा की दर्दनाक मौत
बिलासपुर। CG ACCIDENT NEWS : नए साल के जश्न में पिकनिक मनाने निकली गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बिलासपुर की एक छात्रा निधि यादव की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। महाराष्ट्र की रहने वाली निधि अपने दोस्तों के साथ औरा पानी पिकनिक के लिए जा रही थी। सुबह सकरी थाना क्षेत्र के लोखंडी में उनकी एक्टिवा तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि छात्रा के सिर पर गंभीर चोटें आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
– Advertisement –
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक छात्रा के परिवार को सूचना दे दी गई है। इस हादसे ने नए साल की खुशियों को मातम में बदल दिया है